News & gossips
रवि किसान के कविता ने बॉलीवुड पर बड़ा बॉम्ब फोड़ दिया हैं |

भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार और गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन ने जबसे संसद भवन में बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के मुद्दे पे बात की हैं तब से वो आधे फिल्म जगत के निशाने पर आ गए हैं |
जाया बच्चन ने तो यहाँ तक कह दिया की लोग जिस थाली में कहते हैं उसी में छेद करते हैं | हलाकि उन्होंने सीधे तौर पर रवि किशन का नाम नहीं लिया लेकिन उनका ये बयान रवि किशन के लोकसभा में उठाए मुद्दे के बाद आया हैं |
इससे साफ तर पर पता चल रहा हैं की उनका निशाना रवि किशन के तरफ ही हैं | क्युकि उन्होंने साफ़ साफ़ कहा की इसी इंडस्ट्री के लोग और जो सांसद भी हैं मतलब रवि किशन |
जाया बच्चन के इस बयान के बाद हलाकि रवि किशन ने सभी मीडिया चैनल पर आकर ये जरूर कहा कि वो जाया जी और बच्चन परिवार का बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने जाया जी से इस तरह कि शब्द कि उम्मीद कभी नहीं कि थी |
साथ ही रवि किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बहुत ही अच्छा कविता भी शेयर किया हैं | कविता ट्वीट करते हुए रवि किशन ने लिखा “नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान ? चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान। बॉलीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय। सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय। वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप। मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।”
बॉलीवुड और फ़िल्मी जगत के ताजा जानकारी , हीरो हीरोइन कि तस्वीर , चटपटी मसालेदार खबर और सिनेमा जगत कि सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमें फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम पर फॉलो करना ना भूले |
